NEW DELHI:-
सराय रोहिल्ला में रहने वाले भाजपा नेता के व्हाट्सएप नंबर पर गुरुवार रात किसी ने प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी। धमकी भरा मैसेज पाकिस्तान के मोबाइल नंबर से आया था।
इसकी जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस फौरन हरकत में आई और मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच स्पेशल सेल को सौंप दी गई। पुलिस के अनुसार, सराय रोहिल्ला निवासी भाजपा नेता अक्सर कारोबार के सिलसिले में कश्मीर आते जाते रहते हैं।
गुरुवार रात उनके व्हाट्सएप नंबर पर अंजान नंबर से मैसेज आए। इनमें जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने पर आपत्ति प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी गई।
भाजपा नेता ने व्हाट्सएप मैसेज के स्क्रीनशॉट के साथ सराय रोहिल्ला थाने में मामले की शिकायत दी।
जांच में मालूम हुआ है कि ये मैसेज पाकिस्तान के मोबाइल नंबर से आए हैं। स्पेशल सेल इस नंबर के बारे में पूरी जानकारी जुटा रही है।
0 Comments